25.7 C
Jaipur
Friday, July 18, 2025

दिल्ली सरकार को विशेष सहायता योजना के तहत केंद्र से 600 करोड़ रुपये की राशि मिलेगी

Newsदिल्ली सरकार को विशेष सहायता योजना के तहत केंद्र से 600 करोड़ रुपये की राशि मिलेगी

नयी दिल्ली, 17 जुलाई (भाषा) केंद्र शासित प्रदेशों के लिए विशेष सहायता योजना के तहत दिल्ली को केंद्र सरकार से 600 करोड़ रुपये मिलेंगे। एक आधिकारिक बयान में बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी गई।

बयान के अनुसार, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बृहस्पतिवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात कर विभिन्न योजनाओं की प्रगति की जानकारी दी।

गुप्ता ने कहा कि इस राशि का यातायात प्रबंधन, पानी निकासी की व्यवस्था, हरित ऊर्जा और कचरा प्रबंधन जैसे विकास कार्यों के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।

बयान में गुप्ता के हवाले से कहा गया कि सीतारमण ने पूंजी निवेश के लिए राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को विशेष सहायता (एसएएससीआई) योजना के बारे में विवरण साझा किया जिसके तहत दिल्ली सरकार को इस महीने के अंत तक 600 करोड़ रुपये की विशेष वित्तीय सहायता मिलेगी।

उन्होंने केंद्रीय वित्त मंत्री के सहयोगपूर्ण रुख के लिए उनका आभार जताया और कहा कि दिल्ली की जनता को केंद्र और राज्य सरकार के साझा प्रयासों से लाभ मिल रहा है।

भाषा राखी देवेंद्र

देवेंद्र

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles