नयी दिल्ली, 17 जुलाई (भाषा) केंद्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश, ओडिशा, तमिलनाडु और पुडुचेरी के लिए जनगणना संचालन निदेशक (डीसीओ) और नागरिक पंजीकरण निदेशक (डीसीआर) की नियुक्ति की है। बृहस्पतिवार को जारी एक सरकारी आदेश में यह जानकारी दी गई है।
इसमें कहा गया है कि कर्नाटक कैडर के 2012 बैच के आईएएस अधिकारी एम. सुंदरेश बाबू को तमिलनाडु और पुडुचेरी के लिए डीसीओ और डीसीआर नियुक्त किया गया है, जबकि ओडिशा कैडर के उनके बैच के आईएएस अधिकारी निखिल पवन कल्याण को इसी पद पर ओडिशा के लिए नियुक्त किया गया है।
इसमें कहा गया है कि एजीएमयूटी कैडर की 2011 बैच की भारतीय वन सेवा अधिकारी दीप शिखा शर्मा हिमाचल प्रदेश की डीसीओ/डीसीआर होंगी।
बृहस्पतिवार को राजपत्र में प्रकाशित आदेश में कहा गया है कि तीनों अधिकारियों को 31 दिसंबर 2025 तक या अगले आदेश तक तैनात किया गया है।
प्रत्येक राज्य में जनगणना के लिए नियुक्त डीसीओ भारत के महापंजीयक और जनगणना आयुक्त के दिशा-निर्देशों और पर्यवेक्षण के तहत अपने अधिकार क्षेत्र में यह कार्य करेंगे।
जनगणना दो चरणों में होगी। पहले चरण में, एक अप्रैल, 2026 से घरों की सूची बनाने का काम, आवास की स्थिति, प्रत्येक घर की संपत्ति और सुविधाओं का विवरण एकत्र किया जाएगा।
भारत के रजिस्ट्रार जनरल द्वारा जून में जारी एक पत्र के अनुसार इसके बाद, दूसरे चरण में प्रत्येक घर में प्रत्येक व्यक्ति की जनसंख्या गणना, जनसांख्यिकीय, सामाजिक-आर्थिक, सांस्कृतिक और अन्य विवरण एकत्र किए जाएंगे और यह काम एक फरवरी, 2027 से शुरू होगा।
भाषा देवेंद्र शफीक
शफीक