मथुरा (उप्र), 17 जुलाई (भाषा) मथुरा जिले में स्थानीय लोगों ने ऐतिहासिक मथुरा-वृंदावन रेलवे लाइन के जीर्णोद्धार की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारियों ने रेलवे लाइन की जगह सड़क बनाने की प्रस्तावित परियोजना पर रोष व्यक्त किया और तीर्थ विकास परिषद और स्थानीय सांसद हेमा मालिनी के खिलाफ नारेबाजी की।
बुधवार को हुए इस प्रदर्शन में शामिल स्थानीय निवासी दीपक पाराशर ने ट्रेन को बंद करने के सरकार के फ़ैसले की आलोचना की और कहा, ‘‘जयपुर के महाराजा के इस उपहार और वृंदावन की विरासत को मिटाने के किसी भी कदम का विरोध किया जाएगा।’’
उन्होंने सांसद हेमा मालिनी और प्रशासन पर मथुरा को वृंदावन से जोड़ने वाली लगभग 15 किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन को रोकने का आरोप लगाया।
प्रदर्शन में शामिल नीलम गोस्वामी ने कहा, ‘‘हमें अपनी ट्रेन वापस चाहिए। वृंदावन को बर्बाद करने की कोशिश की जा रही है।’’
इस बीच, सांसद हेमा मालिनी ने एक बयान में अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज किया। उन्होंने बताया कि रेलवे ने 2016 में मीटर गेज से ब्रॉड गेज में आमान परिवर्तन का फैसला किया था और मरम्मत में बहुत ज्यादा खर्च को वृंदावन और मथुरा के बीच रेल परिचालन रोकने का कारण बताया था।
भाषा सं सलीम शफीक
शफीक