25.8 C
Jaipur
Friday, July 18, 2025

यूजीसी-नेट का परिणाम घोषित करने की मांग को लेकर जेएनयूएसयू प्रतिनिधिमंडल ने एनटीए से मुलाकात की

Newsयूजीसी-नेट का परिणाम घोषित करने की मांग को लेकर जेएनयूएसयू प्रतिनिधिमंडल ने एनटीए से मुलाकात की

नयी दिल्ली, 17 जुलाई (भाषा) जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ (जेएनयूएसयू) के एक प्रतिनिधिमंडल ने बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) के अधिकारियों से मुलाकात की और यूजीसी-नेट जून 2025 परीक्षा का परिणाम तुरंत घोषित करने की मांग की।

यह बैठक उस समय हुई जब एनटीए ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट के जरिए बताया कि परीक्षा का परिणाम 22 जुलाई को घोषित किया जाएगा।

हालांकि इस घोषणा के बावजूद, जेएनयूएसयू अध्यक्ष नितीश कुमार के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने एनटीए को एक औपचारिक पत्र सौंपा जिसमें समय पर परिणाम जारी करने की मांग के साथ स्पष्ट समय दर्शाने वाली आधिकारिक अधिसूचना जारी करने की भी अपील की गई।

छात्र संघ ने कहा कि परिणाम में हो रही देरी से हजारों उम्मीदवारों, खासकर पीएचडी में प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थियों के बीच अनिश्चितता बनी हुई है। इनमें वे छात्र भी शामिल हैं जो जेएनयू में दाखिले के लिए आवेदन कर रहे हैं जहां प्रवेश प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी है।

भाषा राखी शफीक

शफीक

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles