नयी दिल्ली, 18 जुलाई (भाषा) दिल्ली के दो स्कूलों को शुक्रवार सुबह बम से उड़ाने की धमकी मिली। दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि पश्चिम विहार के रिचमंड स्कूल और रोहिणी सेक्टर 3 स्थित अभिनव पब्लिक स्कूल को बम की धमकी दी गई।
उन्होंने बताया, ‘‘कई एजेंसी की टीमें स्कूल परिसरों में मौजूद हैं और गहन जांच जारी है। हालांकि अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।’’
भाषा शोभना योगेश
शोभना