नोएडा, 18 जुलाई (भाषा) थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के महामाया फ्लाईओवर के पास एक अज्ञात बस चालक ने एक ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल ऑटो चालक की उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि कश्मीर पाल (31) बृहस्पतिवार दोपहर को अपना ऑटो रिक्शा लेकर महामाया फ्लाईओवर के पास से गुजर रहा था, तभी एक अज्ञात बस चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उसके रिक्शे में टक्कर मार दी।
उन्होंने बताया कि इस घटना में कश्मीर पाल गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
अधिकारी के अनुसार मृतक के परिजनों की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
भाषा सं. वैभव
वैभव