30.7 C
Jaipur
Friday, July 18, 2025

केरल : राहुल गांधी ने ओमन चांडी की कब्र पर जाकर श्रद्धांजलि दी

Newsकेरल : राहुल गांधी ने ओमन चांडी की कब्र पर जाकर श्रद्धांजलि दी

कोट्टायम (केरल), 18 जुलाई (भाषा) कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को यहां पुथुपल्ली स्थित सेंट जॉर्ज चर्च में दिवंगत पार्टी नेता ओमन चांडी की कब्र पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल ने चांडी की कब्र पर फूल चढ़ाए, मोमबत्ती जलाई और उसके सामने प्रार्थना की। इसके बाद उन्होंने गिरजाघर में जाकर प्रार्थना की।

वहां से वह चांडी के पैतृक शहर पुथुपल्ली में उनकी दूसरी पुण्यतिथि पर पार्टी द्वारा आयोजित स्मृति सभा में भाग लेने के लिए निकल गए।

इस कार्यक्रम में राहुल गांधी गरीबों के लिए नवर्निमित 12 घरों की चाबियां उनके मालिकों को सौंपेंगे और ‘स्मृतितरंगम’ नामक सहायता अभियान की शुरुआत करेंगे। इन आवासों का निर्माण ओमन चांडी फाउंडेशन ने कराया है।

राहुल बृहस्पतिवार शाम को केरल पहुंचे थे।

भाषा

वैभव मनीषा

मनीषा

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles