30.7 C
Jaipur
Friday, July 18, 2025

प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को बिहार के दौरे पर

Newsप्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को बिहार के दौरे पर

पटना, 18 जुलाई (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी का दौरा करेंगे, जहां वह 7,200 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का अनावरण करेंगे।

राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री मोतिहारी जिला मुख्यालय के गांधी मैदान में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, मोदी रेल, सड़क, ग्रामीण विकास, मत्स्य पालन, विद्युत और सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्रों से संबंधित विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।

भविष्य के लिए तैयार रेलवे नेटवर्क के अपने दृष्टिकोण के अनुरूप, प्रधानमंत्री राजेंद्र नगर (पटना) और नयी दिल्ली, बापूधाम मोतिहारी और दिल्ली (आनंद विहार टर्मिनल), दरभंगा और लखनऊ (गोमती नगर) तथा भागलपुर होते हुए मालदा टाउन और लखनऊ (गोमती नगर) के बीच चार नई अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे।

प्रधानमंत्री कई रेल परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

बयान में कहा गया कि मोदी समस्तीपुर-बछवारा खंड में स्वचालित सिग्नलिंग की शुरुआत करेंगे, जिससे ट्रेन सेवाओं को अधिक प्रभावी बनाया जाएगा।

इस परियोजना के तहत दरभंगा-थलवारा और समस्तीपुर-रामभद्रपुर रेल लाइनों का दोहरीकरण किया जाएगा, जो 580 करोड़ रुपये से अधिक लागत से पूरा होगा।

बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री कई रेल परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे, जिनमें पाटलिपुत्र में वंदे भारत ट्रेनों के रखरखाव के लिए बुनियादी ढांचे का विकास और भटनी-छपरा ग्रामीण मार्ग (114 किमी) पर स्वचालित सिग्नलिंग की व्यवस्था शामिल है, जिससे ट्रेन सेवाओं को अधिक सुव्यवस्थित किया जा सकेगा।

भटनी-छपरा ग्रामीण खंड में ट्रैक्शन सिस्टम के उन्नयन को भी इनमें शामिल किया गया है, ताकि ट्रेन की गति बढ़ाई जा सके।

बयान में कहा गया है कि इसके अलावा, लगभग 4,080 करोड़ रुपये की लागत वाली दरभंगा-नरकटियागंज रेल लाइन परियोजना की भी शुरुआत की जाएगी। इस परियोजना से क्षेत्रीय क्षमता बढ़ेगी, अधिक यात्री और मालवाहन ट्रेनों का संचालन संभव होगा, और उत्तर बिहार तथा देश के अन्य हिस्सों के बीच कनेक्टिविटी मजबूत होगी।

क्षेत्र में सड़क ढांचे को मजबूत करने के लिए प्रधानमंत्री आरा बायपास (एनएस-319) को चार लेन बनाने की परियोजना की नींव रखेंगे।

यह परियोजना आरा-मोहानिया एनएच-319 और पटना-बक्सर एनएच-922 को जोड़ते हुए निर्बाध कनेक्टिविटी प्रदान करेगी और यात्रा समय को कम करेगी।

बयान में कहा गया है कि मोदी एनएच-319 के परारिया से मोहनिया तक 4-लेन खंड का भी उद्घाटन करेंगे, जिसकी लागत 820 करोड़ रुपये से अधिक है।

यह एनएच-319 का हिस्सा है, जो आरा शहर को एनएच-02 (स्वर्णिम चतुर्भुज) से जोड़ता है, जिससे माल और यात्री आवाजाही में सुधार होगा।

बयान के अनुसार सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) और सूचना प्रौद्योगिकी सक्षम सेवाएं (आईटीईएस) तथा स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए मोदी दरभंगा में ‘सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ इंडिया (एसटीपीआई)’ के नए केंद्र का उद्घाटन करेंगे और पटना में ‘सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ इंडिया (एसटीपीआई)’ के एक ‘इनक्यूबेशन’ केंद्र का उद्घाटन करेंगे।

बयान में कहा गया है कि मोदी प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना (पीएमएमएसवाई) के तहत स्वीकृत मत्स्य विकास परियोजनाओं की एक शृंखला का भी उद्घाटन करेंगे।

मोदी बिहार में दीनदयाल अंत्योदय योजना – राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (डीएवाई-एनआरएलएम) के तहत लगभग 61,500 स्वयं सहायता समूहों को 400 करोड़ रुपये जारी करेंगे।

बयान में कहा गया है कि महिला नीत विकास पर विशेष ध्यान देते हुए 10 करोड़ से अधिक महिलाओं को स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) से जोड़ा गया है।

इसमें कहा गया कि प्रधानमंत्री 12,000 गृहस्वामियों को ‘गृह प्रवेश’ के तहत चाबियां सौंपेंगे और प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत 40,000 लाभार्थियों को 160 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जारी करेंगे।

भाषा योगेश वैभव

वैभव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles