शाहजहांपुर (उप्र), 18 जुलाई (भाषा) जिले में लोगों के बीच धौंस जमाने और दहशत पैदा करने के लिए “मकोका गैंग” बनाने के आरोप में चार लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है जिनमें से दो नाबालिग हैं।
पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने शुक्रवार को पीटीआई-भाषा को बताया कि थाना कटरा अंतर्गत एक कस्बे रहने वाले समीर शेख का कुछ दिनों पहले मेले में विवाद हो गया था। उनके अनुसार, इसके बाद शेख ने अपने दोस्तों को इकट्ठा किया और उनसे कहा कि जब भी उनका किसी से झगड़ा हो, सभी दोस्त इकट्ठे हो जाएं और उसे मजा चखाएं।
उन्होंने बताया कि बाद में इन दोस्तों ने एक समूह बनाया और उसका नाम “मकोका गैंग” रख दिया और समीर शेख को इस गिरोह का सरगना बनाया गया।
उन्होंने बताया कि लोगों में दहशत कायम करने के लिए इस गिरोह ने आयुष शर्मा नाम के एक व्यक्ति की पिटाई कर दी जिसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। गिरोह के सदस्यों ने मोटरसाइकिल पर तमंचा लहराते हुए वीडियो बनाया और इसे सोशल मीडिया पर डाल दिया। वीडियो संज्ञान में आते ही पुलिस के सक्रिय होने पर आरोपी जयपुर भाग गए।
द्विवेदी ने बताया कि पुलिस ने गिरोह के सरगना समीर शेख (19) और आतिश उर्फ मुन्ना (18) समेत चार आरोपियों को बृहस्पतिवार को पकड़ा गया जिसमें दो नाबालिग हैं।
उनके अनुसार, आरोपियों ने थाना में माफी मांगते हुए कहा कि गैंग को तत्काल बंद कर दिया जाएगा और वे अब ऐसी हरकत नहीं करेंगे।
पुलिस ने समीर शेख (19) और आतिश उर्फ मुन्ना को भारतीय न्याय संहिता बीएनएस की सुसंगत धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया है। दोनों नाबालिगों को सुधार गृह भेजा गया है।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिले में किसी भी हाल में कानून हाथ में लेने की इजाजत किसी को नहीं दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि यह सावन माह के अलावा त्योहारों का समय है और पुलिस की सोशल मीडिया टीम लगातार सोशल मीडिया पर नजर रख रही है। उन्होंने कहा कि धार्मिक भावनाओं को आहत करने वालों, स्टंट करने वालों और अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस की नजर है और इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
भाषा सं राजेंद्र मनीषा
मनीषा