27.5 C
Jaipur
Friday, July 18, 2025

इजराइल ने गाजा में संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों के कम से कम तीन प्रमुखों के वीजा नवीनीकरण से इनकार किया

Newsइजराइल ने गाजा में संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों के कम से कम तीन प्रमुखों के वीजा नवीनीकरण से इनकार किया

संयुक्त राष्ट्र, 17 जुलाई (एपी) इजराइल ने गाजा में संयुक्त राष्ट्र के कम से कम तीन एजेंसियों के प्रमुखों के वीजा का नवीनीकरण करने से इनकार कर दिया है। संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार एजेंसी प्रमुख ने इसके लिए युद्ध प्रभावित क्षेत्र में फलस्तीनी नागरिकों की रक्षा से जुड़े उनके काम को जिम्मेदार ठहराया है।

संयुक्त राष्ट्र प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने पुष्टि की कि मानवाधिकार मामलों के समन्वय के लिए संयुक्त राष्ट्र कार्यालय (ओसीएचए), मानवाधिकार एजेंसी ओएचसीएचआर और गाजा में फलस्तीनियों की सहायता करने वाली एजेंसी यूएनआरडब्ल्यूए के स्थानीय नेताओं के वीजा का हाल के महीनों में नवीनीकरण नहीं किया गया है।

संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार मामलों के प्रमुख टॉम फ्लेचर ने बुधवार को सुरक्षा परिषद को बताया कि संयुक्त राष्ट्र का मानवीय अधिदेश केवल जरूरतमंद नागरिकों को सहायता प्रदान करना और अपने कर्मचारियों द्वारा देखी गई घटनाओं की रिपोर्ट करना ही नहीं है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार कानून की वकालत करना भी है।

उन्होंने कहा, ‘‘हर बार जब हम जो देखते हैं उसकी रिपोर्ट करते हैं, तो हमें उन नागरिकों तक पहुंच कम होने का खतरा होता है जिनकी हम सेवा करने की कोशिश कर रहे हैं। आज हमारे वकालत के अधिदेश और सहायता पहुंचाने के बीच तनाव गाजा से अधिक कहीं नहीं है।’’

फ्लेचर ने कहा, ‘‘इजराइल द्वारा वीजा का नवीनीकरण नहीं करना या उसकी अवधि कम किया जाना, स्पष्ट रूप से नागरिकों की सुरक्षा संबंधी हमारे काम के जवाब में है।’’

इजराइल के संयुक्त राष्ट्र मिशन ने वीजा नवीनीकरण के बारे में टिप्पणी मांगने वाले संदेशों का तुरंत जवाब नहीं दिया।

इजराइल, दक्षिणी इजराइल में हमास के 7 अक्टूबर, 2023 के अचानक हमले से पहले से ही संयुक्त राष्ट्र राहत और कार्य एजेंसी (यूएनआरडल्यूए) की तीखी आलोचना करता रहा है। इजराइल उस पर हमास के साथ मिलीभगत करने और इजराइल विरोधी नफरत फैलाने का आरोप लगाता रहा है, जिसका यूएनआरडल्यूए पुरजोर खंडन करता है।

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और उनके दक्षिणपंथी सहयोगियों ने दावा किया है कि यूएनआरडल्यूए में हमास की गहरी घुसपैठ है और इसके कर्मचारियों ने 7 अक्टूबर के हमलों में हिस्सा लिया था। इजराइल ने औपचारिक रूप से यूएनआरडल्यूए को अपने क्षेत्र में काम करने से प्रतिबंधित कर दिया है और इसके महानिरीक्षक, फिलिप लाजारिनी को गाजा में प्रवेश करने से रोक दिया गया है।

फ्लेचर ने बुधवार को सुरक्षा परिषद की बैठक में गाजा की स्थिति को ‘अस्पष्ट’ बताया, जहां भोजन खत्म हो रहा है और खाने की तलाश में आए फलस्तीनियों को गोली मारी जा रही है। उन्होंने कहा कि गाजा पर कब्जा करने वाली शक्ति, इजराइल, जिनेवा संधि के तहत नागरिक जरूरतों को पूरा करने के अपने दायित्व को पूरा करने में विफल हो रही है।

जवाब में, इज़राइल ने मानवाधिकार मामलों के समन्वय के लिए संयुक्त राष्ट्र कार्यालय (ओसीएचए) पर ‘‘अपने बयानों और कार्यों में तटस्थता और निष्पक्षता के सभी रूपों को त्यागने’ का आरोप लगाया।

संयुक्त राष्ट्र मिशन में इजराइल की राजनीतिक समन्वयक, रीउत शापिर बेन-नफ़्ताली ने सुरक्षा परिषद से कहा कि उसके 15 सदस्यों में से कुछ यह भूल गए हैं कि 7 अक्टूबर के हमलों में लगभग 1,200 लोग मारे गए थे और लगभग 250 बंधक बनाए गए थे, जिससे गाजा में युद्ध और मानवीय स्थिति बिगड़ गई थी।

उन्होंने कहा, ‘‘इसके बजाय, हमें एक ऐसा वृत्तांत प्रस्तुत किया जा रहा है जो इजराइल को प्रतिवादी की कुर्सी पर बिठा देता है, जबकि हमास, जो इस संघर्ष का मूल कारण है और इजराइलियों के साथ-साथ फलस्तीनियों के दुखों का मुख्य कारण है, का जिक्र नहीं किया जाता, उसे चुनौती नहीं दी जाती और उसकी निंदा नहीं की जाती।’’

गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, युद्ध में 58,000 से अधिक फलस्तीनी मारे गए हैं। मंत्रालय नागरिकों और लड़ाकों में कोई अंतर नहीं करता, लेकिन उसका कहना है कि मारे गए व्यक्तियों में से आधे से अधिक महिलाएं और बच्चे हैं।

जिनेवा स्थित संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार निकाय की मुख्य प्रवक्ता रवीना शमदासानी ने बृहस्पतिवार को पुष्टि की कि क़ब्ज़े वाले फलस्तीनी क्षेत्रों में उसके कार्यालय के प्रमुख को ‘गाजा में प्रवेश से वंचित कर दिया गया है।’

शमदासानी ने ‘एसोसिएटेड प्रेस’ को बताया, ‘‘उन्होंने फरवरी 2025 में आखिरी बार प्रवेश करने की कोशिश की थी और तब से उन्हें प्रवेश से वंचित कर दिया गया है। दुर्भाग्य से, यह असामान्य नहीं है। राहत कार्यकर्ताओं, संयुक्त राष्ट्र के कर्मचारियों, पत्रकारों और अन्य लोगों को गाजा में प्रवेश से वंचित किया गया है।”

इजराइल ने गाजा में दुर्व्यवहारों की जांच कर रहे संयुक्त राष्ट्र समर्थित आयोग और मानवाधिकार परिषद की स्वतंत्र जांचकर्ता फ्रांसेस्का अल्बानीज पर यहूदी-विरोधी होने का आरोप लगाया है।

अल्बानीज ने इजराइल पर गाजा में ‘नरसंहार’ का आरोप लगाया है, जिसे इजराइल और उसका सहयोगी अमेरिका जोरदार तरीके से नकारते हैं। ट्रंप प्रशासन ने हाल ही में अल्बानीज के खिलाफ प्रतिबंध लगाए हैं।

संयुक्त राष्ट्र के मानवीय प्रमुख फ्लेचर ने सुरक्षा परिषद को बताया कि इजराइल स्टाफ को गाजा में उनके कार्य को जारी रखने के लिए “सुरक्षा मंजूरी” नहीं दे रहा है और संयुक्त राष्ट्र के मानवीय साझेदारों को भी प्रवेश से रोका जा रहा है।

फ्लेचर ने कहा, “सैकड़ों राहत कार्यकर्ता मारे जा चुके हैं और जो अब भी काम कर रहे हैं, वे भी गाजा पट्टी में बाकी लोगों की तरह ही भूख, खतरे और नुकसान का सामना कर रहे हैं।”

एपी अमित नरेश

नरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles