31.7 C
Jaipur
Friday, July 18, 2025

द्रमुक को मछुआरों और कच्चातीवु द्वीप की कोई चिंता नहीं: पलानीस्वामी

Newsद्रमुक को मछुआरों और कच्चातीवु द्वीप की कोई चिंता नहीं: पलानीस्वामी

मइलाडुतुरै (तमिलनाडु), 18 जुलाई (भाषा) अन्नाद्रमुक के महासचिव ई. के. पलानीस्वामी ने दावा किया कि सत्तारूढ़ द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (द्रमुक) में मछुआरों के प्रति सच्ची चिंता का अभाव है और पार्टी ने श्रीलंका को सौंपे गए कच्चातीवु द्वीप को वापस पाने का मुद्दा केवल चुनावों के दौरान उठाया।

उन्होंने कहा कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने कच्चातीवु मुद्दा केवल केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधने के लिए उठाया था।

पलानीस्वामी ने बृहस्पतिवार को मइलाडुतुरै जिले के सिरकाजी में एक रोड शो को संबोधित करते हुए पूछा, ‘द्रमुक में मछुआरों के प्रति सच्ची चिंता का अभाव है। संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) के शासनकाल में कांग्रेस के साथ सत्ता साझा करने के दौरान द्रमुक ने इस द्वीप को वापस पाने के लिए क्या कदम उठाए थे?’

साथ ही, उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने अपनी शक्तियों का इस्तेमाल किए बिना राज्यपाल पर विधानसभा में पेश विधेयकों को मंजूरी न देने का आरोप लगाया।

भाषा जोहेब नरेश

नरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles