गुवाहाटी, 18 जुलाई (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने शुक्रवार को कहा कि राज्य के पश्चिमी हिस्से के पांच जिलों में सूखे जैसी स्थिति है।
उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल ने प्रभावित जिलों को अधिसूचित करने को सैद्धांतिक रूप से मंजूरी दे दी है और राजस्व विभाग सूखे जैसी स्थिति की औपचारिक घोषणा करेगा।
मंत्रिपरिषद की बैठक की अध्यक्षता करने के बाद संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए शर्मा ने कहा, ‘‘मौसम विभाग और भूजल आयोग के आंकड़ों के अनुसार, पश्चिमी असम के पांच जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई है।’’
शर्मा ने कहा कि इन जिलों में 40 प्रतिशत कम बारिश हुई है और जिन किसानों ने फसल बीमा योजना के तहत अपनी फसलों का बीमा कराया था, वे दिशानिर्देशों के अनुसार मुआवजे के पात्र होंगे।
उन्होंने कहा कि असम के कुछ अन्य जिलों में भी इस साल अब तक कम बारिश हुई है और यदि जुलाई-अगस्त में भी यही स्थिति रही, तो इससे धान की पैदावार प्रभावित हो सकती है।
भाषा सुभाष दिलीप
दिलीप