नयी दिल्ली, 18 जुलाई (भाषा) अभिनेत्री तिलोत्तमा शोम अभिनीत बांग्ला फिल्म ‘बक्शो बोंडी’ से 2025 के ‘इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न’ (आईएफएफएम) का आगाज़ होगा।
इस फिल्म का 14 अगस्त को ऑस्ट्रेलिया में आधिकारिक तौर पर प्रीमियर होगा, जिससे आईएफएफएम के 16वें संस्करण की शुरुआत होगी।
इस फिल्म का निर्देशन तनुश्री दास और सौम्यनंद साही ने किया है।
फिल्म की कहानी कोलकाता के एक उपनगर की पृष्ठभूमि पर आधारित है और इसमें शोम ने माया की भूमिका निभाई है, जो एक कामकाजी महिला है।
अंग्रेजी में इस फिल्म का शीर्षक ‘शैडोबॉक्स’ है जिसका सहनिर्माण भारत, फ्रांस, अमेरिका और स्पेन ने किया है। ‘शैडोबॉक्स’ का 75वें बर्लिन अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में वर्ल्ड प्रीमियर हुआ था।
भाषा योगेश मनीषा
मनीषा