27.5 C
Jaipur
Friday, July 18, 2025

महाराष्ट्र सरकार ने इस्लामपुर का नाम बदलकर ईश्वरपुर किये जाने की घोषणा की

Newsमहाराष्ट्र सरकार ने इस्लामपुर का नाम बदलकर ईश्वरपुर किये जाने की घोषणा की

मुंबई, 18 जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र सरकार ने शुक्रवार को घोषणा की कि सांगली जिले के इस्लामपुर का नाम बदलकर ईश्वरपुर किया जा रहा है।

यह घोषणा राज्य विधानमंडल के मानसून सत्र के अंतिम दिन की गई।

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री छगन भुजबल ने विधानसभा को बताया कि यह निर्णय बृहस्पतिवार को कैबिनेट की बैठक में लिया गया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कैबिनेट के फैसले को मंजूरी के लिए केंद्र को भेजेगी।

यह कदम एक हिंदूवादी संगठन शिव प्रतिष्ठान द्वारा सांगली कलेक्टरेट को एक ज्ञापन भेजकर इस्लामपुर का नाम बदलकर ईश्वरपुर करने की मांग के बाद उठाया गया।

शिव प्रतिष्ठान का नेतृत्व संभाजी भिड़े करते हैं, जिनके समर्थकों ने कहा था कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती, वे चैन से नहीं बैठेंगे।

इस्लामपुर से शिवसेना के एक नेता ने बताया कि नाम बदलने की मांग 1986 से की जा रही है।

भाषा अमित पवनेश

पवनेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles