27.5 C
Jaipur
Friday, July 18, 2025

पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में प्रधानमंत्री मोदी के काफिले को देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ी

Newsपश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में प्रधानमंत्री मोदी के काफिले को देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ी

दुर्गापुर, 18 जुलाई (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का काफिला शुक्रवार को जब पश्चिम बंगाल के औद्योगिक शहर दुर्गापुर से गुजरा, तो उनकी एक झलक पाने के लिए हजारों की संख्या में लोग सड़कों पर एकत्र थे।

जब मोदी का काफिला गांधी मोड़ से आयोजन स्थल नेहरू स्टेडियम की ओर बढ़ रहा था, तब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उत्साहित समर्थकों ने पार्टी के झंडे लहराए और ‘मोदी, मोदी’ तथा ‘जय श्री राम’ के नारे लगाए।

वाहन के अंदर बैठे मोदी भीड़ की ओर हाथ हिलाते दिखे।

भगवा साड़ियां पहने महिलाएं ढोल की थाप पर नाच रही थीं, जबकि स्थानीय लोग इस पल को अपने फोन में कैद कर रहे थे।

प्रधानमंत्री की एक झलक पाने के लिए लोग सड़कों पर उमड़ पड़े, जिन्होंने पूरे रास्ते अपने वाहन के अंदर से हाथ जोड़कर और हाथ हिलाकर उनका अभिवादन किया।

पार्टी के अंदरूनी सूत्रों ने कहा कि उम्मीद से कहीं अधिक भीड़ उमड़ी, जिससे जमीनी स्तर पर स्पष्ट समर्थन का संकेत मिलता है, जबकि यह कोई औपचारिक रूप से आयोजित सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं था।

यह अप्रत्याशित दृश्य नेहरू स्टेडियम में मोदी के निर्धारित संबोधन से ठीक पहले देखने को मिला। मोदी पश्चिम बंगाल की राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण यात्रा के तहत दुर्गापुर आए हैं। इस दौरान भाजपा और सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के बीच वाकयुद्ध भी तेज हो गया।

इस यात्रा को 2026 के विधानसभा चुनावों से पहले राज्य में भाजपा के जनाधार को मजबूत करने के भाजपा के प्रयासों में एक महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में देखा जा रहा है।

भाषा पारुल मनीषा

मनीषा

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles