भोपाल, 18 जुलाई (भाषा) कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यहां शुक्रवार को सुलभ शौचालय के शुल्क में बढ़ोतरी के खिलाफ प्रदर्शन किया और इसे वापस लेने की मांग की।
कांग्रेस पार्षद योगेंद्र सिंह चौहान ‘गुड्डू’ ने दावा किया कि भोपाल नगर निगम ने सुलभ शौचालय का शुल्क छह रुपये से बढ़ाकर 10 रुपये करने को मंजूरी दे दी है।
नगर निगम सूत्रों ने बताया कि महापौर परिषद ने शुल्क वृद्धि को मंजूरी दे दी है, लेकिन अभी तक आदेश जारी नहीं हुआ है।
चौहान ने व्यस्त बाज़ार छह नंबर के पास सामुदायिक शौचालय के बाहर विरोध प्रदर्शन के दौरान संवाददाताओं से कहा, ‘‘भोपाल ने 10 लाख से ज़्यादा आबादी वाले शहरों में स्वच्छता सर्वेक्षण में देश में दूसरा स्थान हासिल किया है। यहां लोगों को पांच रुपये में रियायती दर पर खाना मिल रहा है, लेकिन उन्हें शौच के लिए 10 रुपये देने पड़ रहे हैं, जो बहुत ज़्यादा है।’’
उन्होंने कहा कि आम लोग सार्वजनिक शौचालय का इस्तेमाल करने के लिए 10 रुपये नहीं दे सकते, फलस्वरूप खुले में शौच को बढ़ावा मिलेगा और शहर की छवि खराब होगी।
उन्होंने कहा कि सार्वजनिक शौचालय या तो मुफ़्त होने चाहिए या फिर दो से चार रुपये का शुल्क लिया जाना चाहिए।
भाषा दिमो राजकुमार
राजकुमार