नयी दिल्ली, 18 जुलाई (भाषा) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा हरियाणा के शिकोहपुर में एक जमीन सौदे से जुड़े धन शोधन के मामले में रॉबर्ट वाद्रा के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किए जाने के बाद शुक्रवार को उनका खुलकर बचाव किया और कहा कि दुर्भावनापूर्ण एवं राजनीति से प्रेरित कार्रवाई हो रही है, लेकिन वह अपने बहनोई और उनके परिवार के साथ खड़े हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि आखिरकार सत्य की जीत होगी।
राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘मेरे बहनोई को पिछले 10 वर्षों से इस सरकार द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है। यह नवीनतम आरोपपत्र उसी की अगली कड़ी है।’
उन्होंने कहा, ‘मैं रॉबर्ट, प्रियंका और उनके बच्चों के साथ खड़ा हूं, क्योंकि वे दुर्भावनापूर्ण, राजनीति से प्रेरित बदनामी और उत्पीड़न के एक और हमले का सामना कर रहे हैं।’
उन्होंने कहा ‘मैं जानता हूं कि वे सभी किसी भी तरह के उत्पीड़न का सामना करने का साहस रखते हैं और वे सम्मान के साथ ऐसा करना जारी रखेंगे।’
राहुल गांधी ने कहा कि आखिरकार सत्य की विजय होगी।
कांग्रेस के कई नेताओं ने भी वाद्रा के प्रति अपनी एकजुटता प्रकट की।
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने कहा कि पूरी पार्टी गांधी परिवार के साथ खड़ी है।
उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘एक दशक से भी ज़्यादा समय बीत चुका है, सैकड़ों घंटों की पूछताछ, ईडी के सामने कई बार पेशी, परिवार की छवि खराब करने की बार-बार नाकाम कोशिशें, फिर भी कोई साज़िश साबित नहीं हुई, कोई सबूत नहीं मिला।’’
गहलोत ने आरोप लगाया कि सिर्फ बदनाम करने के लिए आरोपपत्र दाखिल किया गया है।
उन्होंने कहा, ‘‘गांधी परिवार ने हमेशा ऐसी राजनीति से प्रेरित चालों का डटकर सामना किया है और आगे भी करता रहेगा। पूरी पार्टी और पूरा देश उनके साथ खड़ा है। एक दिन सच्चाई की जीत होगी।’’
लोकसभा में कांग्रेस के उप नेता गौरव गोगोई ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘गांधी परिवार का हर सदस्य पिछले 11 वर्षों से (नरेन्द्र) मोदी सरकार द्वारा लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है। लेकिन कश्मीर से कन्याकुमारी तक पूरी कांग्रेस पार्टी उनके साथ खड़ी है। न्याय, सम्मान, लोकतंत्र और भारतीय संविधान की रक्षा के लिए उनकी लड़ाई में हम उनके साथ हैं।’’
राज्यसभा सदस्य शक्ति सिंह गोहिल ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘नरेन्द्र मोदी सरकार में आने से पहले रॉबर्ट वाद्रा जी के खिलाफ बहुत बोलते थे, लेकिन पिछले 11 साल सत्ता में होने के बावजूद उन्हें कुछ नहीं मिला। अब 11 साल बाद आरोपपत्र दाखिल किया जा रहा है। अदालत में ये साफ प्रावधान है कि निर्धारित समय में ही आरोपपत्र दाखिल करना जरूरी है।’’
उनका कहना था, ‘‘आपको याद होगा कि हरियाणा की खट्टर सरकार ने एक जांच आयोग बैठाया था, जिसमें कुछ नहीं हुआ, खट्टर सरकार ने एसआईटी बनाई, उस एसआईटी ने कुछ भी गलत नहीं पाया। उसके बाद एसआईटी का पुनर्गठन किया गया, फिर भी कुछ नहीं मिला।’’
कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘अब संसद का सत्र शुरू होने वाला है, इसलिए वह लोगों का प्रमुख मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन देश की जनता यह होने नहीं देगी।’’
उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा यही काम भूपेश बघेल के साथ भी कर रही है। जब वह नहीं झुके तो उनके बेटे को डराने की कोशिश की जा रही है।’’
गोहिल ने इस बात पर जोर दिया कि कांग्रेस डरने और झुकने वाली नहीं है।
भाषा हक हक पवनेश
पवनेश