भदोही (उप्र) 18 जुलाई (भाषा) भदोही जिले के चौरी थाना क्षेत्र से एक कालीन ठेकेदार ने कथित तौर पर एक बुनकर युवती का अपहरण कर उससे शादी कर ली तथा शुक्रवार को पुलिस ने उसे (युवती को) बरामद किया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है।
पुलिस के मुताबिक कालीन ठेकेदार ने चौरी थाना क्षेत्र की बीस वर्षीय एक युवती का अपहरण कर लिया। युवती के चाचा की शिकायत पर बृहस्पतिवार को शहर कोतवाली के नूर खां पुर निवासी ठेकेदार आसिफ अंसारी (32) के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 87 (शादी के लिए अपहरण) के तहत पुलिस ने मामला दर्ज की एवं जांच शुरू की।
थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) रमेश कुमार ने बताया कि युवती को आज बरामद कर लिया गया । उन्होंने बताया कि थाना क्षेत्र के एक गांव में एक बुनकर परिवार कालीन बुनाई का काम करता है, जहां आरोपी ठेकेदार आसिफ अंसारी कालीन बुनाई के लिए कच्चे माल देने आता था।
कुमार ने बताया कि बृहस्पतिवार को आसिफ अंसारी उस परिवार की युवती को अपने साथ कार से ले गया और कथित रूप से उसके साथ शादी कर ली।
उन्होंने कहा कि युवती को आज बरामद कर उसकी मेडिकल जांच कराई जा रही है। उन्होंने बताया युवती को ‘वन स्टाप सेंटर’ में रखा जाएगा और शनिवार को अदालत में कलम बंद बयान दर्ज कराने के बाद सुसंगत धारा लगाकर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
भाषा सं आनन्द राजकुमार
राजकुमार