27.5 C
Jaipur
Friday, July 18, 2025

बैडमिंटन एशिया जूनियर चैंपियनशिप : भारत ने श्रीलंका पर 110-69 से जीत के साथ अभियान की शुरुआत की

Newsबैडमिंटन एशिया जूनियर चैंपियनशिप : भारत ने श्रीलंका पर 110-69 से जीत के साथ अभियान की शुरुआत की

सोलो (इंडोनेशिया), 18 जुलाई (भाषा) भारत ने शुक्रवार को यहां बैडमिंटन एशिया जूनियर मिश्रित टीम चैंपियनशिप में ग्रुप डी के मुकाबले में श्रीलंका को 110-69 से हराकर सकारात्मक तरीके से अपना अभियान शुरु किया।

विष्णु कोडे और रेशिका यू की मिश्रित युगल जोड़ी ने ‘रिले प्वाइंट प्रणाली’ में केनेथ अरुगोडा और इसुरी अट्टानायके पर 11-5 से जीत के साथ भारत की बढ़त की शुरुआत की। इस प्रणाली में एक टीम को मैच जीतने के लिए 110 अंक हासिल करने होते हैं।

इसके बाद गायत्री और मनसा रावत बहनों की जोड़ी ने अट्टानायके और सिथुमी डिसिल्वा के खिलाफ भारत की बढ़त को 22-14 तक पहुंचाया और फिर जूनियर विश्व नंबर एक तन्वी शर्मा ने सिथुली रणसिंघे के खिलाफ शानदार शुरुआत करते हुए भारत का स्कोर 33-21 कर दिया।

भारत का एक भी एकल खिलाड़ी या जोड़ी 11 अंक वाली रिले स्पर्धा में नहीं हारी। इससे मैच के आधे समय तक भारतीय टीम ने 55-31 की बढ़त को जारी रखते हुए अंत में मुकाबला जीत लिया।

भारत अब शनिवार को अपने दूसरे ग्रुप मैच में संयुक्त अरब अमीरात से भिड़ेगा जिसके बाद रविवार को उसका सामना हांगकांग चीन से होगा जिससे यह तय हो सकता है कि ग्रुप तालिका में शीर्ष पर कौन रहेगा।

भारत ने मिश्रित टीम स्पर्धा में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2011 में कांस्य पदक जीतकर किया था। पिछले साल भारत क्वार्टर फाइनल में मलेशिया से 2-3 से हारकर पदक से चूक गया था।

इस टूर्नामेंट में 17 टीमें हैं जिन्हें चार ग्रुपों में विभाजित किया गया है (तीन ग्रुप में तीन-तीन टीमें हैं जबकि एक ग्रुप में पांच टीमें हैं)।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles