27.5 C
Jaipur
Friday, July 18, 2025

दिल्ली में अश्लील वीडियो के जरिये ब्लैकमेल करने के आरोप में चार लोग गिरफ्तार

Newsदिल्ली में अश्लील वीडियो के जरिये ब्लैकमेल करने के आरोप में चार लोग गिरफ्तार

नयी दिल्ली, 18 जुलाई (भाषा) दिल्ली के एक निवासी को अश्लील वीडियो के जरिए ब्लैकमेल कर 35,000 रुपये कथित तौर पर ऐंठने वाले एक गिरोह के सरगना और तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि शिकायतकर्ता से शुरुआत में एक डेटिंग ऐप के जरिए संपर्क किया गया था।

पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने बाद में सोशल मीडिया पर पीड़ित से संपर्क कर वीडियो कॉल किया, जिसमें एक महिला की पहले से रिकॉर्ड की गई अश्लील क्लिप चलाई गई।

पुलिस ने बताया कि गिरोह के काम करने का तरीका ‘डेटिंग ऐप’ के जरिए फर्जी ‘प्रोफाइल’ बनाकर पीड़ितों को लुभाना, उनसे चैट कर उन्हें अश्लील वीडियो कॉल में शामिल होने के लिए उकसाना था।

पुलिस के मुताबिक, वे पीड़ितों की जानकारी के बिना कॉल रिकॉर्ड करते थे और बाद में उन्हें ब्लैकमेल करते थे।

पुलिस उपायुक्त (शाहदरा) प्रशांत गौतम ने बताया, “शिकायतकर्ता को कॉल के दौरान कपड़े उतारने के लिए मजबूर किया गया और उसका वीडियो चुपके से रिकॉर्ड कर लिया गया।”

उन्होंने बताया कि इसके बाद आरोपियों ने पीड़ित को रिकॉर्ड की गई क्लिप भेजी और धमकी दी कि अगर उसने 35,000 रुपये नहीं दिए, तो वे इसे सोशल मीडिया पर प्रसारित कर देंगे।

अधिकारी ने बताया कि पीड़ित ने धोखेबाज द्वारा दिए गए बैंक खाते में रुपये भेज दिए।

उन्होंने बताया कि आरोपियों ने जब और रुपये मांगे गए तो शिकायतकर्ता ने राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (एनसीआरपी) पर शिकायत दर्ज कराई। अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान सरगना अरमान खान (21), मंगल सिंह (31), श्याम सिंह (21) और आसिद खान (37) के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया, “पहले मंगल सिंह और श्याम सिंह को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया। उनसे पूछताछ के आधार पर, मुख्य आरोपी अरमान खान को राजस्थान के मेवात से गिरफ्तार किया गया।”

अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच में एक अन्य आरोपी आसिद खान की गिरफ्तारी हुई।

भाषा जितेंद्र देवेंद्र

देवेंद्र

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles