27 C
Jaipur
Friday, July 18, 2025

भाजपा बंगाली अस्मिता का वास्तव में सम्मान और रक्षा करती है : प्रधानमंत्री मोदी

Newsभाजपा बंगाली अस्मिता का वास्तव में सम्मान और रक्षा करती है : प्रधानमंत्री मोदी

दुर्गापुर(पश्चिम बंगाल), 18 जुलाई (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि भाजपा एकमात्र ऐसी पार्टी है, जो वास्तव में बंगाली अस्मिता का सम्मान और रक्षा करती है तथा उन्होंने कथित तौर पर घुसपैठ कराने, हिंसा भड़काने और बंगाल के युवाओं के पलायन के लिए राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधा।

उन्होंने दुर्गापुर में एक जनसभा में कहा, ‘‘भाजपा के लिए बंगाली अस्मिता सर्वोपरि है। जिस राज्य में भी भाजपा की सरकार है, बंगालियों का सम्मान किया जाता है।’’

प्रधानमंत्री मोदी ने तृणमूल कांग्रेस के उस हालिया आरोप को खारिज करने की कोशिश करते हुए यह बात कही, जिसमें कहा गया था कि भाजपा शासित राज्य बांग्ला भाषी प्रवासी श्रमिकों को निशाना बना रहे हैं।

ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) पर करारा प्रहार करते हुए मोदी ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने बांग्ला को शास्त्रीय भाषा का दर्जा दिया, जबकि कांग्रेस, वाम दलों और टीएमसी जैसी पार्टियों ने वर्षों तक दिल्ली (केंद्र) में एक साथ सरकार चलाने के बावजूद इसकी ‘‘अनदेखी’’ की।

प्रधानमंत्री ने घुसपैठ पर स्पष्ट संदेश देते हुए कहा, ‘‘टीएमसी घुसपैठियों की सक्रिय रूप से मदद कर रही है। मैं यह स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूं कि जो लोग भारत के नागरिक नहीं हैं और अवैध रूप से घुस आए हैं, उनके लिए कानून संविधान के अनुसार अपना काम करेगा।’’

मोदी की टिप्पणियां ऐसे समय पर आई हैं जब पश्चिम बंगाल में राजनीतिक माहौल भावनात्मक रूप से बेहद तनावपूर्ण है, जहाँ सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने असम, गुजरात, दिल्ली, ओडिशा और महाराष्ट्र सहित कई भाजपा शासित राज्यों में बांग्ला भाषी प्रवासियों के कथित उत्पीड़न को लेकर चिंता जताई है।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का सीधे तौर पर नाम लिए बिना, मोदी ने उनकी पार्टी पर बंगाल के विकास और सुरक्षा की कीमत पर वोट बैंक की राजनीति को बढ़ावा देने का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा बंगाली अस्मिता के खिलाफ किसी भी साजिश को कामयाब नहीं होने देगी।’’

भारत के बौद्धिक और सांस्कृतिक जागरण में बंगाल के योगदान को याद करते हुए, मोदी ने कहा, ‘‘भाजपा एक अखिल भारतीय पार्टी है, जिसका बीजारोपण बंगाल में किया गया था।’’

उन्होंने इस बात पर दुख जताया कि कैसे राज्य, जो कभी विकास का केंद्र था, अब ‘‘पलायन का प्रतीक’’ बन गया है और युवा नौकरी के लिए बड़ी संख्या में पलायन कर रहे हैं।

उन्होंने दावा किया, ‘‘यहां के युवाओं को अब बंगाल छोड़कर दूसरे राज्यों में नौकरी की तलाश में जाना पड़ रहा है। यहां निवेश और रोजगार के लिए हालात लगातार प्रतिकूल होते जा रहे हैं।’’

भाषा सुभाष दिलीप

दिलीप

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles