27 C
Jaipur
Friday, July 18, 2025

सुनील मित्तल का पारिश्रमिक 2024-25 में 0.8 प्रतिशत बढ़ा

Newsसुनील मित्तल का पारिश्रमिक 2024-25 में 0.8 प्रतिशत बढ़ा

नयी दिल्ली, 18 जुलाई (भाषा) भारती एयरटेल के चेयरमैन सुनील मित्तल का पारिश्रमिक वित्त वर्ष 2024-25 में 0.8 प्रतिशत बढ़कर 32.5 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी की ताजा वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार इस दौरान उसके वाइस चेयरमैन और प्रबंध निदेशक गोपाल विट्टल का पारिश्रमिक 9.1 प्रतिशत बढ़ा।

मित्तल के पारिश्रमिक में 21.57 करोड़ रुपये वेतन और भत्ते, 7.5 करोड़ रुपये प्रदर्शन आधारित प्रोत्साहन, 3.48 करोड़ रुपये का विशेष लाभ शामिल हैं। इस तरह मित्तल का पारिश्रमिक पिछले साल के मुकाबले 0.88 प्रतिशत अधिक था।

विट्टल को वित्त वर्ष 2024-25 में 20.24 करोड़ रुपये मिले, जो सालाना आधार पर लगभग नौ प्रतिशत अधिक है।

वार्षिक रिपोर्ट के मुताबिक, ”सुनील भारती मित्तल का सकल पारिश्रमिक वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 325,586,133 रुपये और वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 322,714,541 रुपये था। गोपाल विट्टल का सकल पारिश्रमिक वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 202,468,554 रुपये और वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 185,508,865 रुपये था।”

मित्तल और विट्टल को 2023-24 के लिए प्रदर्शन से जुड़े प्रोत्साहन के रूप में क्रमशः 10.4 करोड़ रुपये और 10.3 करोड़ रुपये मिले।

इसके अलावा सुनील भारती मित्तल को एयरटेल की विदेशी सहायक कंपनी नेटवर्क आई2आई (यूके) लिमिटेड से 22 लाख ब्रिटिश पाउंड का पारिश्रमिक भी मिला है।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles