नयी दिल्ली, 18 जुलाई (भाषा) निजी क्षेत्र के बंधन बैंक का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 65 प्रतिशत घटकर 372 करोड़ रुपये रहा।
बैंक ने शुक्रवार को बताया कि मुनाफे में यह गिरावट फंसा कर्ज बढ़ने और मूल आय घटने के कारण आई है।
कोलकाता स्थित बैंक का शुद्ध लाभ पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,063 करोड़ रुपये रहा था।
बंधन बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि उसकी कुल आय समीक्षाधीन तिमाही में बढ़कर 6,201 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 6,082 करोड़ रुपये थी।
हालांकि, बैंक की ब्याज आय आलोच्य तिमाही में 5,476 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 5,536 करोड़ रुपये थी।
बैंक की शुद्ध ब्याज आय (एनआईआई) चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही के बाद घटकर 2,757 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,987 करोड़ रुपये थी।
बैंक की परिसंपत्ति गुणवत्ता खराब हुई है। सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) जून तिमाही में बढ़कर कुल कर्ज का 4.96 प्रतिशत हो गईं, जो एक वर्ष पूर्व 4.23 प्रतिशत थी।
इसी प्रकार, शुद्ध एनपीए या फंसा ऋण भी बढ़कर 1.36 प्रतिशत हो गया, जो एक वर्ष पूर्व इसी अवधि में 1.15 प्रतिशत था।
भाषा अनुराग रमण
रमण