नयी दिल्ली, 18 जुलाई (भाषा) आयकर विभाग ने शुक्रवार को जनता को कर रिफंड से संबंधित फर्जी ईमेल के प्रति आगाह किया और लोगों से संदिग्ध वेब लिंक पर क्लिक न करने को कहा।
आयकर विभाग ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा है कि वह ईमेल के जरिए कभी भी करदाता से बैंक विवरण या व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगता।
उसने करदाताओं को सलाह दी कि वे रिफंड की स्थिति केवल आधिकारिक वेबसाइट (इनकमटैक्स.जीओवी.इन) पर ही सत्यापित करें।
आयकर विभाग ने कहा, “आयकर रिफंड के बारे में फर्जी ईमेल चेतावनी! ‘आयकर रिफंड के बारे में एक ईमेल प्राप्त हुआ है जिसके लिए तत्काल ‘मैन्युअल पुष्टि’ की आवश्यकता है।’ यह एक फर्जी ईमेल है।”
भाषा अनुराग रमण
रमण