बेंगलुरु, 18 जुलाई (भाषा) कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने विधायकों को पत्र लिखकर घोषणा की है कि उनके विधानसभा क्षेत्रों में विकास कार्यों के लिए 50 करोड़ रुपये आवंटित किए जाएंगे।
सत्तारूढ़ कांग्रेस सहित सभी विधायकों में अपने निर्वाचन क्षेत्रों में विकास कार्यों के लिए धन आवंटन की कमी को लेकर असंतोष है।
सिद्धरमैया ने 15 जुलाई को विधायकों को लिखे पत्र में कहा, ‘वर्ष 2025-26 के राज्य के बजट में घोषित मुख्यमंत्री बुनियादी ढांचा विकास कार्यक्रम के तहत आपके विधानसभा क्षेत्र को 50 करोड़ रुपये का विशेष अनुदान आवंटित किया जाएगा।’
इसमें कहा गया है, ‘कार्यों के लिए अनुदान की राशि इस प्रकार निर्धारित की गई है। लोक निर्माण विभाग, सड़क और पुल कार्य, ग्रामीण सड़क व पुल और शहरी क्षेत्र के कार्य: 37.50 करोड़ रुपये। अन्य विभागीय कार्य, जिन्हें विधानसभा के सदस्य अपने विवेक से चुन सकते हैं: 12.50 करोड़ रुपये।’
विधायकों को अपने मांग पत्र के साथ एक निर्दिष्ट प्रारूप में कार्यों का विवरण मुख्यमंत्री को उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है।
भाषा
शुभम दिलीप
दिलीप