बेंगलुरु, 18 जुलाई (भाषा) कर्नाटक और कन्नड़ भाषी लोगों के खिलाफ कथित तौर पर अभद्र भाषाक का इस्तेमाल करने और अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि यह घटना 17 जुलाई को सुबह करीब 9:30 बजे हुई जब डिलीवरी पार्टनर रंजीत मैथ्यू ने मिथुन सरकार नामक एक ग्राहक को ऑनलाइन मंच के माध्यम से खरीदी गई टी-शर्ट की डिलीवरी के लिए पता पूछने के लिए फोन किया।
पुलिस ने बताया कि त्रिपुरा निवासी सरकार पिछले नौ सालों से बेंगलुरु में रह रहा है और उसने दावा किया है कि घटना के समय वह शराब के नशे में था। उसे बृहस्पतिवार रात गिरफ्तार कर लिया गया।
प्राथमिकी के अनुसार, मैथ्यू ने बताया कि कॉल के दौरान सरकार ने कथित तौर पर उसे हिंदी में जवाब दिया और गाली देना शुरू कर दिया तथा कन्नड़, कर्नाटक और कन्नड़ लोगों के बारे में अपमानजनक टिप्पणी की।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि उनकी शिकायत के आधार पर बोम्मनहल्ली पुलिस थाने में भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
उन्होंने कहा, ‘इस मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपी ने आरोप लगाया है कि जब उसने यह टिप्पणी की थी तब वह शराब के नशे में था। लेकिन हमें इसकी पुष्टि करनी होगी। उसके दावे की पुष्टि के लिए जांच जारी है।’
भाषा
शुभम रंजन
रंजन