नयी दिल्ली, 18 जुलाई (भाषा) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शुक्रवार को राष्ट्रपति भवन सांस्कृतिक केंद्र में उड़िया फिल्म ‘श्रीजगन्नाथ नका नवकलेवर
‘ देखी। राष्ट्रपति कार्यालय ने यह जानकारी दी।
राष्ट्रपति कार्यालय ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर साझा पोस्ट में बताया कि यह धार्मिक और ऐतिहासिक फिल्म भगवान श्रीजगन्नाथ की पवित्र नवकलेवर परंपरा की उत्पत्ति को दर्शाती है।
पोस्ट के अनुसार, ‘निर्देशक सौभाग्यलक्ष्मी जेना तथा फिल्म की पूरी टीम इस अवसर पर मौजूद रही।’
राष्ट्रपति कार्यालय ने इस कार्यक्रम की कुछ तस्वीरें भी साझा की हैं।
भाषा राखी पवनेश
पवनेश