अमरेली, 18 जुलाई (भाषा) गुजरात के अमरेली जिले में एक व्यक्ति को काले हिरण की खाल और जंगली जानवरों के दो नाखून रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। वन विभाग के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि व्यक्ति इन खालों का इस्तेमाल अपने घर पर कथित तौर पर तांत्रिक क्रिया के लिए करता था।
रेंज वन अधिकारी प्रतापभाई चंदू ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर गिर (पूर्व) वन प्रभाग के अधिकारियों ने सावरकुंडला तालुका के सिमरन गांव में वेलजीभाई मतंग के घर पर छापेमारी की और जंगली जानवरों के दो नाखून और एक काले हिरण की खाल बरामद की।
संरक्षित वन्य जीवों के शरीर के अंगों को अपने पास रखना कानूनन गैरकानूनी है।
उन्होंने कहा, ‘‘आरोपी इन वस्तुओं का इस्तेमाल घर में तांत्रिक क्रियाओं के लिए करता था। पूछताछ में उसने बताया कि ये उसके दादा के थे और दो दशक से भी ज़्यादा पुराने हैं, जिनका इस्तेमाल उसका परिवार पूजा-पाठ के लिए करता था।’’
उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया ये नाखून किसी शेर या तेंदुए के प्रतीत हो रहे हैं और इन्हें फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है।
चंदू ने बताया कि मतंग को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत एक मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि आगे की जांच की जा रही है।
भाषा अमित दिलीप
दिलीप