नयी दिल्ली, 18 जुलाई (भाषा) भारत ने इराक के अल-कुत शहर में एक मॉल में भीषण आग लगने की घटना को लेकर वहां की सरकार और जनता के प्रति शुक्रवार को गहरी संवेदना व्यक्त की। इस घटना में महिलाओं और बच्चों समेत कम से कम 61 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि इस कठिन घड़ी में भारत के लोग इराक के लोगों के साथ एकजुटता से खड़े हैं।
उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘हम 16 जुलाई 2025 को इराक के अल-कुत शहर में भीषण आग लगने की घटना में निर्दोष लोगों की मौत पर गहरा दुख जताते हैं और घायलों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं।’
जायसवाल ने लिखा, ‘हम इराक की सरकार और जनता के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं। इस कठिन घड़ी में भारत के लोग इराक के लोगों के साथ एकजुटता से खड़े हैं।’
भाषा पारुल पवनेश
पवनेश