काठमांडू, 18 जुलाई (भाषा) नेपाल में दो अलग-अलग मामलों में शुक्रवार को दो भारतीय नागरिकों को नशीले पदार्थ और अज्ञात-स्रोत वाली नेपाली मुद्रा रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, पश्चिम बंगाल के 31 वर्षीय कौशिक साहा को काठमांडू में नियमित जांच के दौरान गिरफ्तार किया गया और उसके कब्जे से तीन ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया।
एक अन्य घटना में, बिहार के सीतामढ़ी निवासी 43 वर्षीय महेश कुमार को रौतहट जिले के गौर नगरपालिका क्षेत्र में उस समय गिरफ्तार किया गया, जब वह पैदल भारत से नेपाल जा रहे थे।
पुलिस ने बताया कि महेश कुमार के पास नेपाली मुद्रा में तीन लाख रुपये नकद मिले, जिसका कोई सत्यापित स्रोत वह नहीं बता सके।
दोनों मामलों में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
भाषा राखी दिलीप
दिलीप