नयी दिल्ली, 18 जुलाई (भाषा) तैराक श्रीहरि नटराज ने 200 मीटर फ्रीस्टाइल में अपने ‘सर्वश्रेष्ठ भारतीय समय’ को बेहतर करते हुए जर्मनी में विश्व विश्वविद्यालय खेलों (डब्ल्यूयूजी) के दूसरे दिन शुक्रवार को सेमीफाइनल में प्रवेश किया जबकि भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम ने नीदरलैंड को हराकर अंतिम 16 में जगह बनाई।
बैडमिंटन खिलाड़ियों को हालांकि मिश्रित टीम स्पर्धा हांगकांग के खिलाफ निराशा मिली।
दो बार के ओलंपियन 24 साल के श्रीहरि नटराज (24 वर्षीय) ने अपनी हीट में 1:48.22 सेकेंड का समय निकालकर शीर्ष स्थान हासिल किया। बेंगलुरु के इस तैराक ने पिछले महीने सिंगापुर राष्ट्रीय तैराकी चैंपियनशिप में बनाए गए अपने पिछले रिकॉर्ड 1:48.66 सेकेंड को पीछे छोड़ दिया।
नटराज ने कुल मिलाकर पांचवें स्थान पर रहकर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया।
सायली वानी, तनीषा कोटेचा और प्रीथा वर्तिकर की भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम ने ग्रुप पांच में नीदरलैंड पर 3-1 से जीत दर्ज की तो वहीं देवर्ष वाघेला, अयाज मुराद और हरकुंवर सिंह की पुरुष टीम ने कोलंबिया को 3-2 से शिकस्त दी। पुरुष टीम के सामने अब अंतिम 16 में चीन की चुनौती होगी।
बैडमिंटन मिश्रित टीम स्पर्धा में भारत ने हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ ग्रुप एफ में कड़ा संघर्ष किया। टीम को हालांकि 2-3 से हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले बृहस्पतिवार को इस भारतीय टीम ने मकाऊ को 5-0 से हराया था।
टेनिस के महिला एकल में अंजलि राठी और वैष्णवी अडकर ने अंतिम 32 में जगह बनाई। अंजलि ने युगांडा की क्रिस्टियाना ओवोमुहांगी को 6-0, 6-0 से जबकि वैष्णवी ने नीदरलैंड की जोलीन मारिया जेनिया गील्स को 6-1, 6-0 से शकस्त दी।
कबीर हंस और मान केशवाणी पुरुष युगल के अंतिम 32 में टैंटवान माजोली और सुफावाट साई-ओई की थाईलैंड की जोड़ी को को 6-1, 6-1 से हराया।
तैराकी में नटराजन के अलावा अन्य भारतीय तैराकों ने निराश किया अनीश गौड़ा अपनी हीट में 1:52.42 का समय निकालकर पांचवें स्थान पर रहे और अगले दौर के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाए।
भाव्या और श्रृंगी 400 मीटर व्यक्तिगत मेडले में 21 तैराकों में क्रमशः 20वें और 19वें स्थान पर रहीं। श्रृंगी ने हीट में 5:16.90 का समय लिया जबकि भाव्या ने 5:17.62 का समय लिया ।
तलवारबाजी (पुरुषों की व्यक्तिगत एपी) में बलराम जोशी ने अंतिम 128 दौर के मुकाबले में चीनी ताइपे के ह्सियांग चिंग वू को 15-12 से हराया, लेकिन दौर में अमेरिका के तलवारबाज डिएगो काल्डेरोन से 5-15 से हार गए।
भाषा आनन्द नमिता
नमिता