भोपाल, 18 जुलाई (भाषा) मध्यप्रदेश राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम (एमपीएसईडीसी) और स्पेन की कंपनी सबमर टेक्नोलॉजीज के बीच शुक्रवार को राज्य में सहयोग बढ़ाने, निवेश और साझेदारी की संभावनाओं को तलाशने के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए।
यहां जारी आधिकारिक बयान के अनुसार, ‘कूलिंग’ समाधान में वैश्विक अग्रणी सबमर के साथ एमओयू पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की स्पेन यात्रा के दौरान बार्सिलोना में हस्ताक्षर किए गए।
इस समझौते को अंतिम रूप तब दिया गया जब यादव ने स्पेन की दिग्गज प्रौद्योगिकी कंपनी के प्रबंधन से मुलाकात की। उन्होंने मध्यप्रदेश में निवेश और साझेदारी की संभावनाओं का उल्लेख किया।
बयान में कहा गया कि इस समझौते का उद्देश्य मध्यप्रदेश में सहयोग बढ़ाना, निवेश और साझेदारी के अवसरों को तलाशना है। यह स्थायी डेटा सेंटर प्रौद्योगिकी, ‘इमर्शन कूलिंग’ समाधान और हरित डिजिटल बुनियादी ढांचे के संयुक्त विकास पर केंद्रित है।
मुख्यमंत्री ने 17 जुलाई की रात को सबमर मुख्यालय का दौरा किया।
इस दौरान, यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश सरकार के प्रतिनिधियों और कंपनी प्रबंधन के बीच महत्वपूर्ण चर्चा हुई।
सबमर ने कहा कि वह मध्यप्रदेश सरकार के साथ पर्यावरण अनुकूल कृत्रिम मेधा (एआई) प्रौद्योगिकी विकास पर काम कर सकती है।
बयान में कहा गया है कि सबमर मध्यप्रदेश में ‘इमर्शन कूलिंग’ और पर्यावरण अनुकूल डेटा केंद्रों से संबंधित विनिर्माण, अनुसंधान और विकास अवसंरचना स्थापित करने में निवेश करेगी।
एमपीएसईडीसी अपनी ओर से कंपनी को भूमि, आवश्यक अवसंरचना और प्रणालियां उपलब्ध कराने में मदद करेगा।
बयान में कहा गया है कि राज्य द्वारा संचालित निगम सरकारी योजनाओं और नीतियों के अनुरूप आवश्यक प्रोत्साहन और अन्य सुविधाएं प्रदान करने में सहयोग करेगा।
इसके अलावा, दोनों पक्ष डिजिटल अवसंरचना क्षेत्र में कौशल विकास, नवाचार और स्थानीय रोजगार सृजन को बढ़ावा देंगे।
बयान के अनुसार, सबमर मध्यप्रदेश की प्रौद्योगिकी संबंधी चुनौतियों से निपटने में मदद करेगी और सतत, एआई-तैयार डेटा केंद्रों के मामले में भारतीय राज्यों में अग्रणी के रूप में उभरने में सहायता करेगी।
कंपनी ने कहा, “सबमर एक प्रौद्योगिकी सलाहकार के रूप में काम करेगी और तरल कूलिंग, ऊर्जा अनुकूलतम और एआई बुनियादी ढांचे में अपने ज्ञान के साथ मध्यप्रदेश में नई डेटा सेंटर परियोजनाओं में वैश्विक विशेषज्ञता लाएगी।”
साल 2015 में बार्सिलोना में स्थापित सबमर, डेटा सेंटर, एआई इंफ्रास्ट्रक्चर और एज कंप्यूटिंग के लिए ‘कूलिंग’ समाधान में विशेषज्ञता रखती है।
भाषा दिमो शफीक अनुराग रमण
रमण