नयी दिल्ली, 18 जुलाई (भाषा) महाशिवरात्रि के अवसर पर मांसाहारी भोजन परोसने को लेकर हुई झड़प में भूमिका के लिए दक्षिण एशियाई विश्वविद्यालय (एसएयू) के एक बांग्लादेशी पीएचडी शोधार्थी को निष्कासित कर दिया गया है और छात्र मेस के सचिव पर 5,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि विश्वविद्यालय की प्रॉक्टोरियल समिति की ओर से की गई जांच के बाद यह कार्रवाई की गई।
महाशिवरात्रि के अवसर पर मेस में मांसाहारी भोजन परोसे जाने को लेकर 26 फरवरी को दक्षिण एशियाई विश्वविद्यालय में छात्रों के दो समूहों के बीच कथित तौर पर झड़प हो गई थी।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘विस्तृत प्रॉक्टोरियल जांच में विश्वविद्यालय ने पीएचडी छात्र सुदीप्तो दास को अनुशासनहीनता के कई मामलों के कारण गंभीर कदाचार का दोषी पाया है। विश्वविद्यालय ने उसे तत्काल निष्कासित करने का आदेश दिया है। उसे एसएयू में भविष्य में किसी भी कार्यक्रम के लिए आवेदन करने से स्थायी रूप से अयोग्य घोषित कर दिया है। साथ ही उसे 24 घंटे के भीतर छात्रावास परिसर खाली करने का निर्देश दिया है।’’
अधिकारी के मुताबिक, इसके अलावा, मेस में व्यवस्था बनाए रखने में विफल रहने के कारण मेस सचिव यशदा सावंत पर 5,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
भाषा पारुल देवेंद्र
देवेंद्र