24.8 C
Jaipur
Saturday, July 19, 2025

हरियाणा सरकार के परिवार की मांगें मानने के बाद दलित किशोर का अंतिम संस्कार हुआ; प्राथमिकी दर्ज

Newsहरियाणा सरकार के परिवार की मांगें मानने के बाद दलित किशोर का अंतिम संस्कार हुआ; प्राथमिकी दर्ज

हिसार, 18 जुलाई (भाषा) हरियाणा के हिसार में एक दलित लड़के का शुक्रवार को तब अंतिम संस्कार किया गया जब सरकार ने उसके परिवार की मांगे मान लीं। गणेश सात जुलाई को संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाया गया था।

परिवार द्वारा शव लेने के बाद दोपहर में गणेश का अंतिम संस्कार किया गया। हरियाणा के मंत्री कृष्ण कुमार बेदी और विधायक रणधीर पनिहार भी अंतिम संस्कार के समय मौजूद थे।

पुलिस सात जुलाई को एक कॉलोनी में एक परिवार द्वारा जन्मदिन की पार्टी में तेज आवाज़ में संगीत बजाने को रोकने के लिए गई थी तब ही 16 साल के गणेश की संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी।

परिवार ने पहले हत्या का आरोप लगाते हुए दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।

गणेश के परिवार ने प्राथमिकी दर्ज करने, गणेश की मौत की निष्पक्ष जांच और उसके एक परिजन को नौकरी देने की मांग की थी।

इस बीच, एचटीएम पुलिस थाना प्रभारी के अनुसार, गणेश के पिता विक्रम कुमार की शिकायत पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ हत्या सहित भारतीय न्याय संहिता के प्रावधानों के अलावा एससी/एसटी (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

इससे पहले दिन में, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने संवाददाताओं से बातचीत के दौरान बताया कि गणेश के परिवार ने उसकी मौत के संबंध में मामला दर्ज करने की मांग की थी और इसे स्वीकार कर लिया गया है।

उन्होंने बताया कि इस मामले में दी गई शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

गणेश के परिवार के कुछ सदस्य अन्य लोगों के साथ पिछले 11 दिन से धरने पर बैठे हुए थे। बेदी शुक्रवार को धरना स्थल पर पहुंचे और उन्होंने सभी को बताया कि उनकी मांगें स्वीकार कर ली गई हैं।

उन्होंने कहा कि निर्दोष लोगों को चिंता करने की जरूरत नहीं है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

भाषा प्रीति शफीक

शफीक

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles