24.8 C
Jaipur
Saturday, July 19, 2025

गुरुग्राम में अवैध आईवीएफ सेंटर का भंडाफोड़

Newsगुरुग्राम में अवैध आईवीएफ सेंटर का भंडाफोड़

गुरुग्राम, 18 जुलाई (भाषा) हरियाणा में गुरुग्राम के सुशांत लोक इलाके में स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को एक अवैध आईवीएफ सेंटर का भंडाफोड़ किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि छापेमारी के दौरान सेंटर से 84 भ्रूण बरामद किए गए और उन्हें विभिन्न अस्पतालों में स्थानांतरित कर दिया गया।

गुरुग्राम स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, सुशांत लोक फेज-1 में एक अवैध आईवीएफ सेंटर के संचालन की पुख्ता सूचना मिली थी।

अधिकारियों ने बताया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) के निर्देश पर डॉ. रितु के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई और ‘फर्टिलिटी 2यू सेंटर’ नाम के सेंटर पर छापा मारा गया।

उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान सेंटर की संचालिका मंजू शर्मा विभागीय अनुमति से संबंधित कोई भी दस्तावेज टीम के सामने पेश नहीं कर पाईं।

अधिकारियों ने बताया हालांकि यह बात सामने आई कि अल्ट्रासाउंड मशीन का इस्तेमाल करने के लिए अनुमति ली गई थी।

उन्होंने बताया कि अल्ट्रासाउंड मशीन की अनुमति का इस्तेमाल एक अवैध आईवीएफ सेंटर चलाने के लिए किया जा रहा था, जो लगभग एक वर्ष से चल रहा था। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की डॉ. रितु की शिकायत पर सेक्टर-29 थाना पुलिस ने शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।

उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है।

भाषा जितेंद्र देवेंद्र

देवेंद्र

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles