देहरादून, 18 जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश आतंकवाद निरोधी दस्ता (एटीएस) ने देहरादून जिले से अब्दुल रहमान को गिरफ्तार किया है जिसके तार कथित तौर पर छांगुर बाबा गिरोह से जुड़े हुए हैं।
छांगुर बाबा पर बड़े पैमाने पर धर्मांतरण कराने और विदेशों से हवाला के जरिए धन प्राप्त करने के आरोप हैं।
देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने यहां संवाददाता सम्मेलन में बताया कि उप्र एटीएस ने रहमान को बृहस्पतिवार को सहसपुर क्षेत्र से हिरासत में लिया था।
सिंह ने बताया कि रहमान के खिलाफ विस्तृत जांच की गयी जिसके बाद उसे आगरा ले जाया गया जहां उसे आज गिरफ्तार कर लिया गया।
एसएसपी ने बताया कि 2014-15 में रहमान हिंदू से मुसलमान बना था।
उन्होंने बताया कि उप्र एटीएस ने देहरादून पुलिस के साथ कुछ और इनपुट भी साझा किए थे जिसके बाद रानीपोखरी क्षेत्र की एक संदिग्ध युवती के बारे में पता चला जो रहमान के संपर्क में थी।
युवती के पिता राजकुमार बजाज ने पुलिस को बताया कि उनकी पुत्री को धर्मांतरण के लिये कुछ मुसलमान युवकों और युवतियों द्वारा कथित तौर पर विवश किया जा रहा है।
बजाज ने इस संबंध में पुलिस थाना रानीपोखरी में एक तहरीर दी जिसके आधार पर पांच आरोपियों के खिलाफ उत्तराखंड धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
एसएसपी ने बताया कि इन पांच आरोपियों में से दो दिल्ली, दो उत्तर प्रदेश और एक गोवा का है जिन्हें पकड़ने के लिए पुलिस टीम रवाना की गयी हैं।
भाषा दीप्ति शफीक
शफीक