पुणे, 18 जुलाई (भाषा) अभिनेत्री संगीता बिजलानी के पुणे जिले के मावल स्थित फार्महाउस में चोरी और तोड़फोड़ की घटना सामने आई है। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी के अनुसार, यह घटना तब सामने आई जब बिजलानी चार महीने बाद टिकोना गांव स्थित अपने फार्महाउस पहुंचीं।
पुणे ग्रामीण पुलिस को दी गई शिकायत में बिजलानी ने बताया कि फार्महाउस का मुख्य दरवाजा और खिड़की की ग्रिल टूटी हुई मिली, एक टेलीविजन गायब था और कई घरेलू सामान जैसे पलंग, फ्रिज और सीसीटीवी कैमरे क्षतिग्रस्त कर दिए गए थे।
बिजलानी ने पुणे ग्रामीण पुलिस अधीक्षक संदीप सिंह गिल को लिखे आवेदन में कहा कि वह अपने पिता की तबीयत खराब होने के कारण फार्महाउस पर पिछले कुछ महीनों से नहीं आ सकी थीं।
उन्होंने बताया, ‘आज मैं अपनी दो घरेलू सहायकों के साथ फार्महाउस पहुंची। वहां पहुंचकर देखा कि मुख्य दरवाजा टूटा हुआ था। भीतर जाने पर खिड़की की ग्रिल टूटी हुई मिली, एक टेलीविजन गायब था और दूसरा टूटा हुआ था।’
उन्होंने बताया कि ऊपर की मंजिल में सब कुछ बिखरा हुआ था, बिस्तर टूटे हुए थे और कई घरेलू सामान और कीमती वस्तुएं या तो गायब थीं या क्षतिग्रस्त कर दी गई थीं।
लोनावला पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक दिनेश तायडे ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि घटना की जांच के लिए एक टीम मौके पर भेजी गई है।
उन्होंने कहा, ‘जैसे ही नुकसान और चोरी का आकलन पूरा होगा, हम औपचारिक रूप से प्राथमिकी दर्ज करेंगे।’
भाषा राखी देवेंद्र
देवेंद्र