नयी दिल्ली, 18 जुलाई (भाषा) दक्षिण दिल्ली के जामिया नगर क्षेत्र में शुक्रवार को प्रशासन द्वारा ध्वस्तीकरण अभियान चलाया गया।
अधिकारियों ने बताया कि अभियान के दौरान इलाके में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया।
दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त हेमंत तिवारी ने कहा, ‘‘जामिया नगर में ध्वस्तीकरण अभियान जारी है जहां 100 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। किसी को भी कानून-व्यवस्था भंग करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।’’
पिछले कुछ सप्ताह में राजधानी के विभिन्न हिस्सों में ऐसे अभियानों की संख्या बढ़ी है। इससे पहले भूमिहीन कैंप और मद्रासी कैंप क्षेत्रों में भी इसी प्रकार के ध्वस्तीकरण अभियान चलाए जा चुके हैं।
भाषा राखी शफीक
शफीक