कोलकाता, 18 जुलाई (भाषा) पश्चिम बंगाल के आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) ने ऑनलाइन निवेश के जरिए बढ़िया मुनाफा देने का झांसा देकर सिलीगुड़ी के एक व्यक्ति से लाखों रुपये की ठगी करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि पीड़ित राजेश जायसवाल की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए सीआईडी की टीम ने बुधवार को सूरत से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया।
जायसवाल ने आरोप लगाया था कि उन्होंने एक वेबसाइट के जरिये 47.5 लाख रुपये निवेश किए थे, लेकिन बाद में ठगी का शिकार हो गए।
अधिकारी ने कहा, ‘आरोपियों ने एक फर्जी वेबसाइट बनाई और विभिन्न देशों के नंबरों का उपयोग करके व्हाट्सएप के माध्यम से शिकायतकर्ता के साथ संवाद किया। वे बढ़िया मुनाफा देने का झूठा वादा कर जायसवाल को पैसे निवेश करने के लिए मनाने में कामयाब रहें।’
अधिकारी ने बताया कि तीनों आरोपियों को ‘ट्रांजिट रिमांड’ पर पश्चिम बंगाल लाया जा रहा है और उन्हें एसीजेएम सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया जाएगा।
भाषा राखी देवेंद्र
देवेंद्र