24.8 C
Jaipur
Saturday, July 19, 2025

मेरठ में फर्जी उपनिरीक्षक बनकर वसूली करने वाला युवक गिरफ्तार

Newsमेरठ में फर्जी उपनिरीक्षक बनकर वसूली करने वाला युवक गिरफ्तार

मेरठ (उप्र), 18 जुलाई (भाषा) मेरठ जिले के इंचौली थाना इलाके में पुलिस ने एक फर्जी पुलिस उपनिरीक्षक (दरोगा) को अवैध वसूली करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि आरोपी युवक पुलिस की वर्दी पहनकर आम नागरिकों को डराकर उनसे धन ऐंठता था।

इंचौली थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) ने शुक्रवार देर शाम बताया कि मुजफ्फरनगर निवासी शुभम राणा (28) खुद को दादरी, ग्रेटर नोएडा थाने में तैनात उपनिरीक्षक बताकर लोगों को गुमराह कर रहा था। ग्रामीणों की सूचना पर उसे थाना परिसर में बुलवाकर पूछताछ की गई, जिसमें उसकी सच्चाई सामने आ गई।

पुलिस ने आरोपी के पास से खाकी वर्दी, नेमप्लेट, पुलिस कैप, चार स्टार, फर्जी पुलिस परिचय पत्र और एक मोबाइल फोन बरामद किया है, जिसमें आरोपी की वर्दी पहने तस्वीरें और वीडियो रील भी मौजूद हैं।

अधिकारी ने कहा कि पूछताछ के दौरान शुभम ने कबूल किया कि वह वर्दी का भय दिखाकर लोगों से पैसे वसूलता था।

भाषा सं आनन्द शफीक

शफीक

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles