हैदराबाद, 19 जुलाई (भाषा) तेलंगाना सरकार द्वारा राज्य में किए गए जाति सर्वेक्षण का अध्ययन करने के लिए गठित स्वतंत्र विशेषज्ञ कार्य समूह (आईईडब्ल्यूजी) ने शनिवार को मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी को अपने निष्कर्षों पर एक व्यापक रिपोर्ट सौंपी।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि आईईडब्ल्यूजी ने जाति सर्वेक्षण के आंकड़ों से जानकारी प्राप्त करने के लिए एक वैज्ञानिक पद्धति अपनाई है, जिससे सरकार को सामाजिक न्याय, सशक्तीकरण और उत्थान के लिए कदम उठाने में मदद मिलेगी।
सर्वेक्षण के निष्कर्ष विधानसभा में प्रस्तुत किए जाने के बाद, सरकार ने इस वर्ष 12 मार्च को उच्चतम न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश सुदर्शन रेड्डी की अध्यक्षता में 11 प्रतिष्ठित सदस्यों की एक उच्च स्तरीय स्वतंत्र समिति नियुक्त की ताकि आंकड़ों और उसके निष्कर्षों का स्वतंत्र सत्यापन, विश्लेषण और व्यापक अध्ययन किया जा सके।
सर्वेक्षण से यह निष्कर्ष निकला कि राज्य में 3,55,50,759 परिवार हैं, तथा कुल जनसंख्या 3.55 करोड़ है।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि राज्य सरकार ने जाति-वार निम्नलिखित ब्यौरा भी पाया, जिसमें अनुसूचित जाति (61,91,294 लोग – 17.42 प्रतिशत), अनुसूचित जनजाति (37,08,408 लोग – 10.43 प्रतिशत), पिछड़े वर्ग (2,00,37,668 लोग – 56.36 प्रतिशत) और अन्य जाति (56,13,389 लोग – 15.79 प्रतिशत) शामिल हैं।
आईईडब्ल्यूजी के निष्कर्षों को तत्काल सार्वजनिक नहीं किया गया है।
भाषा शफीक देवेंद्र
देवेंद्र