28.3 C
Jaipur
Tuesday, July 22, 2025

केरल में लगातार बारिश, आईएमडी ने नौ जिलों में ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया

Newsकेरल में लगातार बारिश, आईएमडी ने नौ जिलों में 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया

तिरुवनंतपुरम, 20 जुलाई (भाषा) केरल के कई हिस्सों में लगातार बारिश के कारण रविवार को नदियों और बांधों का जलस्तर बढ़ गया तथा निचले इलाकों में जलभराव हो गया। इसके मद्देनजर मौसम विभाग ने राज्य के नौ जिलों के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया।

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने एर्नाकुलम, इडुक्की, त्रिशूर, पलक्कड़, मलप्पुरम, कोझिकोड, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड जिलों के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है।

केरल के शेष पांच जिलों के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया है।

‘ऑरेंज अलर्ट’ 11 सेंटीमीटर से 20 सेंटीमीटर के बीच ‘बहुत भारी वर्षा’ को दर्शाता है, जबकि ‘येलो अलर्ट’ 6 सेंटीमीटर से 11 सेंटीमीटर के बीच ‘भारी वर्षा’ को दर्शाता है।

आईएमडी ने राज्य में मध्यम वर्षा तथा एक या दो स्थानों पर 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है।

पलक्कड़ में विभिन्न बांधों में जलस्तर बढ़ने पर अतिरिक्त पानी निकालने के लिए उनके फाटक खोल दिए गए।

पलक्कड़ जिला प्रशासन के अनुसार, प्रभावित बांधों में मालमपुझा, मंगलम, सिरुवानी, मीनकारा और पोथुंडी शामिल हैं।

इस बीच, सिंचाई डिजाइन एवं अनुसंधान बोर्ड (आईडीआरबी) ने पथनमथिट्टा और कासरगोड जिलों में क्रमशः मणिमाला और मोगराल नदियों के लिए ‘खतरे की चेतावनी’ जारी की है, क्योंकि जलस्तर काफी बढ़ गया है।

नदी किनारे रहने वाले निवासियों को सतर्क रहने और अधिकारियों के निर्देशानुसार सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए तैयार रहने की सलाह दी गई है।

इसके अतिरिक्त, आईएमडी ने 23 जुलाई तक केरल-कर्नाटक तट पर मछली पकड़ने के प्रति आगाह किया है क्योंकि खराब मौसम और 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है।

इसने 24 जुलाई तक केरल के अलग-अलग स्थानों पर 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का भी अनुमान जताया है और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। मछुआरों और तटीय निवासियों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

भाषा अमित नरेश

नरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles