30.7 C
Jaipur
Monday, July 21, 2025

एडीबी ने त्रिपुरा के नौ औद्योगिक क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए 975 करोड़ रुपये का दिया ऋण

Newsएडीबी ने त्रिपुरा के नौ औद्योगिक क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए 975 करोड़ रुपये का दिया ऋण

अगरतला, 21 जुलाई (भाषा) एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने त्रिपुरा के नौ औद्योगिक क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए 975.26 करोड़ रुपये का ऋण स्वीकृत किया है।

त्रिपुरा औद्योगिक विकास निगम (टीआईडीसी) के चेयरमैन नबादल बानिक ने कहा कि इस परियोजना के तहत औद्योगिक शेड, बिजली सबस्टेशन, भूमिगत बिजली लाइन, अग्निशमन सेवा स्टेशन और 34 सड़कों का निर्माण किया जाएगा।

उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ एडीबी ने त्रिपुरा के नौ औद्योगिक क्षेत्रों में विकास के लिए विश्वस्तरीय बुनियादी ढांचे के निर्माण हेतु 975.26 करोड़ रुपये का ऋण स्वीकृत किया है। क्रियान्वयन का काम प्रगति पर है।’’

बानिक ने बताया कि बोधजंगनगर, आर.के. नगर, दुकली और ए.एन. नगर के औद्योगिक क्षेत्र इन नौ क्षेत्रों में शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने दक्षिण त्रिपुरा में संतिरबाजार (127 एकड़) और उनाकोटी जिले में फटीक्रोय (28 एकड़) में औद्योगिक क्षेत्र स्थापित करने के लिए भूखंड सौंप दिए हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘ टीआईडीसी ने दोनों नए क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए सीमांकन का काम शुरू कर दिया है। हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि उद्योगों के लिए आवंटित कोई भी जमीन लंबे समय तक अनुपयोगी न रहे।’’

बानिक ने बताया कि वर्तमान में राज्य में दो प्लाईवुड बनाने वाली इकाइयां चालू हैं। भविष्य में सात और इकाइयां स्थापित करने की योजना है।

भाषा निहारिका

निहारिका

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles