बीजापुर, 21 जुलाई (भाषा) छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के अलग-अलग गांवों में नक्सलियों ने दो लोगों की हत्या कर दी। पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रविवार और सोमवार की मध्य रात्रि तर्रेम थाना क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर दो लोगों की हत्या की सूचना मिलने के बाद आज सुबह सुरक्षाबलों के एक दल को घटनास्थल भेजा गया।
उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मृतकों की पहचान छुटवाई गांव के निवासी कवासी जोगा (55) तथा बड़ा तर्रेम गांव के निवासी मंगलू कुरसम (50) के रूप में हुई है।
अधिकारियों ने बताया कि तर्रेम पुलिस घटना की पुष्टि कर रही है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी बाद में साझा की जाएगी।
इस घटना के साथ ही इस वर्ष अब तक बीजापुर सहित सात जिलों वाले बस्तर क्षेत्र में नक्सली हिंसा में लगभग 27 लोगों की जान जा चुकी है।
इससे पहले 14 जुलाई की रात बीजापुर के फरसेगढ़ इलाके में सरकारी स्कूलों में शिक्षा दूत (अस्थायी अतिथि शिक्षक) के रूप में कार्यरत दो लोगों की नक्सलियों ने पुलिस मुखबिर होने के शक में हत्या कर दी थी।
बीजापुर के पामेड़ थाना क्षेत्र में 21 जून को नक्सलियों ने दो ग्रामीणों की हत्या कर दी थी। जिले के पेद्दाकोरमा गांव में 17 जून को नक्सलियों ने 13 वर्षीय एक लड़के सहित तीन ग्रामीणों की रस्सी से गला घोंटकर बेरहमी से हत्या कर दी थी।
अधिकारियों के मुताबिक इन तीन मृतकों में से दो माओवादी दिनेश मोडियाम के रिश्तेदार थे जिसने इस साल मार्च में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था।
भाषा सं संजीव खारी
खारी