नयी दिल्ली, 21 जुलाई (भाषा) बुनियादी ढांचा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) ने सोमवार को कहा कि उसकी इकाई हरियाणा में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की पानीपत रिफाइनरी में देश का सबसे बड़ा हरित हाइड्रोजन संयंत्र स्थापित करेगी।
यह परियोजना राष्ट्रीय हरित हाइड्रोजन मिशन के अनुरूप है जिसका उद्देश्य भारत को हरित हाइड्रोजन उत्पादन और प्रौद्योगिकी के लिए वैश्विक केंद्र के रूप में स्थापित करना है।
लार्सन एंड टुब्रो की पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई एलएंडटी एनर्जी ग्रीनटेक लिमिटेड द्वारा स्थापित किया जाने वाला यह संयंत्र केंद्र के राष्ट्रीय हरित हाइड्रोजन मिशन का समर्थन करते हुए 25 वर्ष तक इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) को प्रति वर्ष 10,000 टन हरित हाइड्रोजन की आपूर्ति करेगा।
एलएंडटी के उप प्रबंध निदेशक एवं अध्यक्ष सुब्रमण्यम शर्मा ने कहा, ‘‘ भारत का पहला हरित हाइड्रोजन संयंत्र स्थापित करने का निर्णय देश के ऊर्जा बदलाव का नेतृत्व करने की हमारी रणनीति की पुष्टि करता है। यह दीर्घकालिक परियोजना न केवल आईओसीएल के साथ हमारी साझेदारी को गहरा करती है, बल्कि बड़े पैमाने पर स्वच्छ ऊर्जा समाधान प्रदान करने की हमारी क्षमता को भी मजबूत करती है।’’
भाषा निहारिका
निहारिका