30.7 C
Jaipur
Monday, July 21, 2025

प्रधानमंत्री मोदी और वित्त मंत्री सीतारमण ने मेघालय को मजबूत एवं आत्मनिर्भर भारत के लिए मिसाल बताया

Newsप्रधानमंत्री मोदी और वित्त मंत्री सीतारमण ने मेघालय को मजबूत एवं आत्मनिर्भर भारत के लिए मिसाल बताया

शिलांग, 21 जुलाई (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मेघालय के विकास मॉडल की प्रशंसा करते हुए कहा है कि यह राज्य एक मजबूत और आत्मनिर्भर भारत के लिए मिसाल बन गया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर किए गए एक ‘पोस्ट’ के जवाब में यह टिप्पणी की।

सीतारमण ने ‘पोस्ट’ में 10 से 13 जुलाई तक मेघालय के अपने दौरे के बाद राज्य के विकास कार्यों पर प्रकाश डाला।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने रविवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, “केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पर्यटन, युवा सशक्तीकरण, महिलाओं के नेतृत्व वाले स्वयं सहायता समूह, प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना, जीवंत ग्राम कार्यक्रम जैसी पहलों के ज़रिए मेघालय में आए सकारात्मक बदलावों को रेखांकित किया है। सरकार के मज़बूत समर्थन और जीवंत सामुदायिक भावना के साथ यह राज्य आत्मनिर्भर भारत के लिए मिसाल के रूप में उभरा है।”

सीतारमण ने एक राष्ट्रीय अखबार में प्रकाशित अपने लेख में मेघालय की समावेशी और सतत विकास पहल की सराहना की।

उन्होंने कहा कि राज्य में समुदाय की भागीदारी, युवाओं की सक्रिय भूमिका और महिलाओं के नेतृत्व ने विकास की दिशा में बड़ा परिवर्तन किया है।

उन्होंने लिखा, ‘इस पूरी यात्रा के दौरान मैं मेघालय के लोगों के दृढ़ संकल्प, आशावाद और प्रकृति के साथ सामंजस्य से अभिभूत रही। सरकारी सहयोग और सामुदायिक भावना के साथ मेघालय आज एक जीवंत, आत्मविश्वासी और आत्मनिर्भर भारत का खाका प्रस्तुत करता है।’

भाषा योगेश सिम्मी

सिम्मी

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles