33.2 C
Jaipur
Monday, July 21, 2025

पहलगाम की घटना से पूरे विश्व की चेतना को आघात पहुंचा: बिरला

Newsपहलगाम की घटना से पूरे विश्व की चेतना को आघात पहुंचा: बिरला

नयी दिल्ली, 21 जुलाई (भाषा) लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मानसून सत्र के पहले दिन सोमवार को लोकसभा में कहा कि पहलगाम आतंकी हमले की घटना ने पूरे विश्व की चेतना को आघात पहुंचाया है।

बिरला ने यह भी कहा कि सदन आतंकवाद को लेकर भारत के ‘जीरो टॉलरेंस’ (बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करने) के संकल्प को भी दोहराता है।

उन्होंने सदन में कहा, ‘‘22 अप्रैल, 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 26 लोगों की नृशंस हत्या कर दी गई। आतंकवाद की इस घटना ने पूरे देश ही नहीं, बल्कि संपूर्ण विश्व की चेतना को आघात पहुंचाया है।’’

बिरला ने कहा, ‘‘यह सभा उन सभी मृतकों के प्रति गहरा शोक व्यक्त करती है और आतंकवाद के विरूद्ध भारत के ‘जीरो टॉलरेंस’ के संकल्प को दोहराती है।’’

बीते 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने 26 लोगों की हत्या कर दी थी। मारे गए लोगों में ज्यादातर पर्यटक शामिल थे।

इस घटना के कुछ दिन बाद भारतीय सशस्त्र बलों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) और पाकिस्तान के कुछ अन्य इलाकों में कई आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया।

भाषा हक

हक वैभव

वैभव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles