33.2 C
Jaipur
Monday, July 21, 2025

कर्नाटक में निजी बस के नदी में गिरने से एक व्यक्ति की मौत

Newsकर्नाटक में निजी बस के नदी में गिरने से एक व्यक्ति की मौत

कारवार (कर्नाटक), 21 जुलाई (भाषा) कर्नाटक के कारवार में एक निजी बस सोमवार तड़के एक पुल से टकराने के बाद नदी में गिर गई, जिससे उसमें सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई और 21 अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान हुबली निवासी विनायक शिंदे के रूप में हुई है।

यह दुर्घटना उत्तर कन्नड़ जिले के अगासुर गांव के पास तड़के लगभग तीन बजे हुई। निजी बस मंगलुरु जा रही थी।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने प्रारंभिक जांच के आधार पर बताया कि चालक लापरवाही से गाड़ी चला रहा था और गड्ढों से बचने की कोशिश में वह वाहन पर से अपना नियंत्रण खो बैठा, जिससे गाड़ी पुल से टकराकर पलट गई और नदी में गिर गई।

बस में सवार यात्रियों को स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से बचाया गया लेकिन एक व्यक्ति की मौत हो गई।

अधिकारी ने बताया कि हादसे में एक पुरुष यात्री की मौत हो गई और 18 अन्य लोग मामूली रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने बताया कि क्रेन की मदद से बस को नदी से बाहर निकाला गया और मामले की जांच जारी है।

भाषा सं सिम्मी

सिम्मी

सिम्मी

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles