29.9 C
Jaipur
Monday, July 21, 2025

मुंबई हवाई अड्डे पर उतरते समय एअर इंडिया का विमान रनवे के बाहर निकला

Newsमुंबई हवाई अड्डे पर उतरते समय एअर इंडिया का विमान रनवे के बाहर निकला

मुंबई, 21 जुलाई (भाषा) कोच्चि से आ रहा एअर इंडिया का एक विमान सोमवार सुबह मुंबई हवाई अड्डे पर उतरते समय रनवे के बाहर निकल गया।

विमानन कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि विमान सुरक्षित रूप से उतर गया तथा सभी यात्री एवं चालक दल के सदस्य विमान से उतर गए हैं।

प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘‘21 जुलाई 2025 को कोच्चि से मुंबई के लिए रवाना हुई उड़ान संख्या एआई2744 के हवाई अड्डे पर उतरते समय भारी बारिश हुई, जिसके परिणामस्वरूप वह हवाई अड्डे पर उतरने के बाद रनवे के बाहर निकल गया। विमान सुरक्षित रूप से गेट तक पहुंच गया और सभी यात्री एवं चालक दल के सदस्य उससे उतर गए।’’

सूत्रों ने बताया कि नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) की एक टीम स्थिति का आकलन कर रही है।

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘विमान को जांच के लिए रोक दिया गया है। यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।’’

भाषा सिम्मी वैभव

वैभव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles