29.9 C
Jaipur
Tuesday, July 22, 2025

घर खरीदारों से ‘धोखाधड़ी’: ईडी ने ‘रामप्रस्थ ग्रुप’ के दो निदेशक को गिरफ्तार किया

Newsघर खरीदारों से ‘धोखाधड़ी’: ईडी ने ‘रामप्रस्थ ग्रुप’ के दो निदेशक को गिरफ्तार किया

नयी दिल्ली, 21 जुलाई (भाषा) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रियल एस्टेट कंपनी ‘रामप्रस्थ ग्रुप’ के प्रवर्तकों संदीप यादव और अरविंद वालिया को घर खरीदारों के साथ कथित तौर पर 1,100 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी से जुड़ी धन शोधन जांच के तहत सोमवार को गिरफ्तार किया। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

संघीय जांच एजेंसी के गुरुग्राम क्षेत्रीय कार्यालय ने निदेशकों के परिसरों और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में कुछ अन्य परिसरों पर सुबह छापेमारी की जिसके बाद ये गिरफ्तारियां हुईं। दोनों रामप्रस्थ प्रमोटर्स एंड डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड (आरपीडीपीएल) के निदेशक और अधिकतर शेयरों के धारक हैं।

उन्होंने बताया कि उन्हें धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत हिरासत में लिया गया है।

आरोप है कि आरपीडीपीएल ने प्रोजेक्ट एज, प्रोजेक्ट स्काईज, प्रोजेक्ट राइज और रामप्रस्थ सिटी (प्लॉट आधारित कॉलोनी परियोजना) जैसी विभिन्न आवास योजनाओं के लिए 2,000 से अधिक घर खरीदारों से लगभग 1,100 करोड़ रुपये एकत्र किए।

सूत्रों ने बताया कि 15 से 20 साल बाद भी फ्लैट या भूखंड का कब्जा नहीं दिया गया है।

भाषा

सुरभि सिम्मी

सिम्मी

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles